हरियाणा

यमुनानगर में यमुना नदी पूरे उफान पर, हथिनी कुंड बैराज पर पानी पहुंचा 5 लाख 93 हज़ार क्यूसिक के पार

सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – यमुना नदी पूरे उफान पर हथिनी कुंड बैराज पर 5 लाख 93 हज़ार क्यूसिक के पार पहुंचा पानी। केचमेंट एरिया और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात से मैदानी इलाकों में भी पानी ही पानी हो गया है यमुनानगर में कमानी चौक के पास नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया जबकि कई रोडवेज की बसें 3 से 4 फुट पानी के अंदर फस गई जिसको बाद में क्रेन की मदद से निकाला गया वारा चौक से लेकर बस स्टैंड तक कमानी चौक पर कैंप चौक पर प्रोफेसर कॉलोनी चोपड़ा गार्डन लाजपत नगर जसवंत कॉलोनी मटका चौक जगाधरी बुढ़िया चौक जगाधरी सब जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

औसत से ज्यादा बरसात होने के चलते जल प्रलय के हालात बने हुए हैं और जिला प्रशासन द्वारा भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है जिस प्रकार से लगातार हथनीकुंड में जलस्तर बढ़ रहा है लगातार तेज बरसात जारी है यह पानी अगले 72 घंटों में राजधानी के निचले इलाकों पर मार करेगा और वहां पर भी तबाही मचा सकता है फिलहाल जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए जगह-जगह टीमों के साथ जा रहे हैं। जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। बरसात ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button