योग में भारत ने विश्व गुरू के रूप में प्राप्त की है ख्याति – बीरेंद्र सिंह
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मेला अनाज मंडी में पंचम अंतर्र्र्र्र्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पंतजलि योगपीठ एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रशासन द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में आम नागरिकों, समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों, विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, पतंजलि व आयुष विभाग के प्रतिनिधियों, अधिकािरयों, कर्मचारियों सहित हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। पतंजलि के अनुदेशकों तथा मुख्य योग शिक्षकों द्वारा उपस्थित लोगों से योग क्रियाएं एवं आसन करवाये। मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह ने योग साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत प्राचीन काल से ही आयुर्वेदिक पद्धति में दूनिया भर में अव्वल नम्बर पर रहा है। इसी पद्धति का अनुसरण करते हुए वर्तमान समय में हमारा देश ने योग के मामले में विश्वगुरू के रूप में ख्याति प्राप्त की है जो हमारे लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि योग से कर्म, वचन व मन में एकाग्रता आती है और योग से मनुष्य अपने कर्मों में भी कुशलता प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि योग जहां मनुष्य को शारीरिक, मानसिक, नैतिक तथा आध्यात्मिक स्तर पर तंदरूस्ती प्रदान करता है वहीं इससे मनुष्य को अपने अंगों एवं इन्द्रियों पर भी अंकुश रखने की ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित एवं प्रसारित करने की मुहिम चलाई गई, नतीजन प्रत्येक वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में विश्व भर में मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि पहले इस दिन को राज्य एवं जिला स्तर पर मनाया गया, जबकि लोगों के उत्साह वर्धन के परिणाम स्वरूप पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को विधानसभा स्तर पर मनाया जा रहा है, जो देशवासियों के लिए हर्ष का विषय है। इस अवसर पर एसडीएम जयदीप कुमार, डीएसपी जगत सिंह, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार, बीडीपीओ राजेश टिवाना, बीइओ बलजीत पूनिया, एसएमओ डॉ. दवेन्द्र बिंदलिश, जोरा सिंह बडनपुर, हंसराज समैण, अचल मित्तल, संतोष दनौदा, अनिल जिंदल, रीछपाल शर्मा, हरेंद्र डूमरखां, विजेंद्र सिंह, नसीब दनौदा डॉ. योगेश कुमार, जयपाल, जयकिशन, बलजीत सिंह, धुप सिंह, सोनिया गांधी आदि मौजूद थे।
20 मिनट लेट पहुंचे राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह
मेला मंडी मेें आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह को बनाया गया था। योग का समय सुबह 7 बजे से 8 बजे तक रखा गया था। योग प्रशिक्षक व साधक समय से पहले ही योग करने के लिए पहुंच गये थे। जब योग करने का समय शुरू हुआ, तो राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह समय पर नहीं पहुंचे, तो उनका इंतजार किये बना योग करवाना शुरू कर दिया। मुख्यातिथि बीरेंद सिंह 7 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे, इसके बाद दीप प्रज्जवलित कर योग साधकों को सम्बोधित करना शुरू कर दिया। वहीं उन्होंने पिछले वर्ष की भांति योग भी नहीं किया।
85 वर्ष की उम्र में भी बेलूराम ढिल्लों ने किया योग
सिंहमार मोहल्ला वासी बेलूराम ढिल्लों ने 85 वर्ष की उम्र में भी योग करना नहीं छोड़ा। वे योग प्रशिक्षकों द्वारा करवाये जा रहे हर आसन को करते नजर आये। उनमें युवा जैसा ही जोश देखने को मिला। बेलूराम ढिल्लों ने बताया कि वे सुबह 4 बजे ही पार्क में चले जाते हैं और योगासनों द्वारा अपने शरीर को तंदुरस्त रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज भी वे साइकिल पर आते-जाते हंै और वे कभी बीमार नहीं पड़े हैं। उन्होंने युवाओं को योगासन करने के लिए पे्ररित किया।