हरियाणा

रक्तदान से अपना व समाज का हित सुरक्षित -प्रवेश माथुर

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

भारत हस्पताल एंड मैटरनिटी होम की तरफ से आयोजित रक्त दान शिविर में युवा भाजपा नेता प्रवेश माथुर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। शिविर में युवाओं को संकल्प दिलवाया कि समाज हित में जब भी किसी भी जरूरतमंद को आपातकाल की स्थिति में रक्त की अवश्यकता पड़ेगी, तो युवा अपना कीमती समय निकाल कर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नैतिकता का परिचय जरूर देंगे। वे इसी तरह बढ़चढ़ कर रक्तदान करेंगे व दूसरे युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान से ना केवल अपने हित सुरक्षित हैं, बल्कि इसमें बड़े पैमाने पर समाज का हित शामिल है। शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र भेंट किए। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, राकेश जांगड़ा, रामपाल दनौदा, दीपक चौहान, सैम, प्रहलाद आदि मौजूद रहे।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button