हरियाणा

रविदास मंदिर का गिराया जाना धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ :- विद्या रानी दनौदा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

दिल्ली के तुग़लकाबाद में सरकार द्वारा रविदास मंदिर का गिराया जाना लोगों की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ है। यह बात हरियाणा महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष विद्या रानी दनौदा ने एक बयान में कही। विद्या रानी दनौदा ने कहा कि वैसे तो भारतीय जनता पार्टी मंदिर आदि स्थानों को लेकर बड़ी बड़ी बातें करती है और उसी के विपरीत रविदास मंदिर को गिराने का काम करती है, जो सरकार की दोहरी चाल को उजागर करता है। उन्होंने कहा, चाहे जो कुछ भी हो सरकार द्वारा मंदिर आदि स्थलों को गिराया जाना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है और यह गलत परंपरा है। उन्होंने चेताया कि सरकार समय रहते रविदास मंदिर का निर्माण कराए, अन्यथा उसे समाज का भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह धार्मिक स्थलों का गिराना सरकार द्वारा धर्म निरपेक्षता को ठेस पहुंचाना है। इसलिए सरकार भविष्य में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा कर अपनी तानाशाही प्रवृति को लोगों पर ना थोपें।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button