सत्य ख़बर :फतेहाबाद/चंडीगढ़, 9 सितंबर*
आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर ने शनिवार को बयान जारी कर जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार का जनसंवाद कार्यक्रम पूरी तरह से विफल हो रहा है। कार्यक्रम में जनता मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रही है तो मुख्यमंत्री न सवालों से भाग रहे हैं, बल्कि जनता के सवालों का उपहास बना रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर महिलाओं, युवाओं के सवालों को गंभीरता से लेने की बजाय जनता के सवालों का मजाक उड़ा रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रम में महिला के फैक्ट्री खोलने संबंधी सवाल पर मुख्यमंत्री कहते हैं कि तुम्हें चंद्रयान-4 में चांद पर भेज देंगे। उन्होंने कहा कि ये जनसंवाद कार्यक्रम नहीं, सीएम खट्टर का विदाई पार्टी कार्यक्रम है। सीएम खट्टर पूरे हरियाणा में घूम घूम कर जनसंवाद कार्यक्रम के नाम पर विदाई पार्टी ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भाटोल जाटान की एक महिला ने मुख्यमंत्री खट्टर से गांव में फैक्ट्री लगाने की मांग की ताकि गांव में महिलाओं को रोजगार मिल सके। तो इस पर मुख्यमंत्री खट्टर कहते हैं कि जब अगली बार चंद्रयान-4 चांद पर जाएगा तो उसमें तुम्हे भेज देंगे। इस तरह से महिलाओं के सवालों का उपहास बनाना सीएम खट्टर की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में केवल सरकार की तारीफ करने वालों को ही बोलने का मौका दिया जा रहा है। जो भी सरकार को अपनी परेशानियां बता रहा है, उसको मुख्यमंत्री खट्टर विपक्षी पार्टियों से जोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व पन्ना प्रमुख ने जनसंवाद कार्यक्रम में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। होमगार्ड भर्ती में ज्वाइनिंग को लेकर बहुत धांधली हो रही है। होमगार्ड में पैसों के बगैर किसी भी जवान को ज्वाइन नहीं करवाया जाता। इस पर सीएम खट्टर कहते हैं कि बिना किसी सबूत के इन आरोपों को नहीं मानेंगे। मुख्यमंत्री खट्टर जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय सुबूत मांग रहे हैं। क्या सीएम खट्टर को प्रदेश की जनता पर विश्वास नहीं है? इसके अलावा एक युवक ने सीईटी और फैमिली आईडी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो मुख्यमंत्री खट्टर कहते हैं कि ये विपक्ष का आदमी है, इसको उठाओ और बाहर ले जाओ। पुलिस कर्मचारी युवक को वहां से घसीटते हुए उठकर बाहर ले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री अपनी सरकार की पोल खोल रहे हैं। जनता पूरी तरह से सरकार की नीतियों से त्रस्त है। मुख्यमंत्री खट्टर जनता की अनदेखी कर जनसंवाद के नाम पर एक तरफा बयानबाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के व्यवहार से जनता को यह लग रहा है कि मुख्यमंत्री सिर्फ तानाशाही दिखा रहे हैं और यह सिर्फ एक चुनावी दिखावा है। जनता के मुद्दों का कोई हल नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर जनसंवाद के नाम पर प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं। आने वाले समय में यही प्रदेश की जनता इसको सबक सिखाने का काम करेगी। आगामी चुनावों में प्रदेश की जनता सीएम खट्टर और बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।