राजेश वशिष्ठ होंगे प्रेरणा अवार्ड 2019 से सम्मानित
सत्यख़बर जींद(इंद्रजीत शर्मा)
समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए राजेश वशिष्ठ को मुम्बई में प्रेरणा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । यह अवार्ड मुख्य अतिथि महाराष्ट्र केबिनेट मिनिस्टर श्री महादेव राव जानकर द्वारा समाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दिया जाएगा । राजेश वशिष्ठ स्काउटिंग गतिविधियों के द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। इसके साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, जल बचाओं और पेड़ लगाओ आदि कार्य शामिल है।गत वर्ष 5000 पौधे लगाने के लक्ष्य को कब बुलबुल और पहला कदम फाउंडेशन के सहयोग से पूरा किया ।इस वर्ष भी पौधा रोपण के अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे । इतना ही नहीं राजेश वशिष्ठ ने 35 बार रक्तदान करके एक मिशाल कायम की ओर युवाओं को समाज के प्रति अपने दायित्व निभाने के प्रति प्रेरित करने का काम भी किया है। राजेश वशिष्ठ ने बताया कि उनका मुख्य उदेश्य लोगों की सेवा करना और बच्चों को स्काउटिंग गतिविधियों के द्वारा उनको खेल-खेल में अच्छी शिक्षा प्रदान करना ताकि बच्चे आगे चलकर समाज के लिए एक अच्छा काम कर पाएं।उनके प्रयास से जिला जींद ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की है । जींद के कब बच्चों ने अपनी मेहनत और लग्न से पुरे भारत वर्ष में सबसे ज्यादा नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त किये है जिसका सारा श्रेय राजेश वशिष्ठ को जाता है । उन्होंने कहा कि आगे भी सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में बेहतरीन करने का काम किया जाएगा ।