राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आर्य कन्या स्कूल रहा उपविजेता
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
यमुनानगर में राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में आर्य कन्या स्कूल की खिलाडिय़ों ने अंडर-19 में जिला जींद का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमेें स्कूल की 8 खिलाडिय़ों भतेरी, पूनम, काजल, प्रीति, अंजलि, मोनी, रितु, शिखा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए करनाल, पानीपत व रोहतक की टीमों को बुरी तरह परास्त करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में जींद की टीम कड़े संघर्ष में गुरूग्राम से 12 रनों से हार गई। वहीं खिलाड़ी भतेरी, काजल व रितु का राष्ट्रीय टीम में चयन हो गया। प्राचार्या ऊषा मित्तल ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी और कहा कि हार से कभी भी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अधिक उत्साह के साथ आगे बढऩा चाहिए। इस उपलब्धि पर प्रबंधक रमेश गर्ग, भगवान दास, इंद्रजीत आर्य, विजय गर्ग, अश्विनी आर्य, नरेश चंद्र, अनिल आर्य, विवेक आर्य, आमोद कुमार, हरीश, आदित्य, योगेश, योगेंद्र पाल, विनीत आदि ने खिलाडिय़ों, पीटीआइ सोनिया, टीम इंचार्ज रमेश व सुनीता राविश को बधाई दी।