राम रहीम को बड़ा झटका, फिर नामंजूर हुई पैरोल याचिका
सत्य खबर, सिरसा
साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. राम रहीम पैरोल याचिक को सुनारिया जेल अधीक्षक ने ठुकरा दिया है. जेल अधीक्षक ने यह रिपोर्ट रोहतक मंडल कमिश्नर को भेज दी है.
गुरमीत राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर ने राम रहीम की मां नसीब कौर के स्वास्थ्य को लेकर कुछ दिन पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में राम रहीम की पैरोल देने को लेकर एक याचिका लगाई थी. याचिका में हरजीत कौर ने अपनी सास की ख़राब तबियत का हवाला देते हुए राम रहीम को तीन हफ्तों की पैरोल की मांग की है. मामले में हाईकोर्ट ने रोहतक जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.
जेल प्रशासन ने मांगी थी स्वास्थ्य रिपोर्ट
रोहतक जेल प्रशासन ने सिरसा के एसएसपी से राम रहीम की मां नसीब कौर के स्वास्थ्य की रिपोर्ट मांगी थी. सिरसा के एसएसपी ने सिरसा के डीसी को रिपोर्ट देने के लिए कहा, जिसके बाद सिरसा के डीसी ने 4 डॉक्टरों की एक टीम बनाई. टीम ने डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में राम रहीम की मां नसीब कौर की मेडिकल जांच की. रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी बीमार है लेकिन उनकी हालत इतनी खराब नहीं है.