हरियाणा

रिटायर्ड कर्मचारी संघ 26 जुलाई को लघु सचिवालय में देंगे धरना

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

रिटायर्ड कर्मचारी संघ खण्ड नरवाना व उझाना की बैठक शहीद भगतसिंह अध्ययन केंद्र में हुई। जिसमें रिटायर्ड कर्मचारियों की लम्बित मांगों बारे विचार-विमर्श हुआ। संघ के नेता मा. बलबीर व चांद बहादुर ने कहा कि भाजपा सरकार अभी-अभी देश में हुए लोकसभा चुनाव की भांति विधानसभा चुनाव में भी लोगों को धर्म व जात पात पर बांटकर फायदा उठाने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ गत 29 माचर्, 2017 को हुई बातचीत में मानी गई मांगों का पत्र आज तक लागू नहीं किया गया। इसलिए ब्लॉक नरवाना तथा उझाना के रिटायर्ड कर्मचारी 26 जुलाई को लघु सचिवालय में धरना देंगे और स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपेगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को जल्दी पूरा करे। उनकी मांगों में 10-1- 2018 को 1-1-16 से पहले रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन संशोधित करने का आदेश लागू किया जाए, उम्र बढऩे पर पेंशन बढ़ाने की मांग लागू की जाए, मेडिकल कैशलेस सुविधा बिना शर्त सभी बीमारियों के लिए लागू हो, मासिक मेडिकल भत्ता 3 हजार रूपये दिया जाए, कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्ष की बजाए 8 वर्ष में की जाए तथा सभी कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की गई आदि प्रमुख हैं। इस अवसर पर मेवा सिंह नैन, बलबीर सिंह, चांद बहादुर, नानू राम, सरदारा चहल, स. सुखदेव सिंह, तरसेम, राजेन्द्र सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहें।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button