विकास की बातें करने वालों के राज में सिर्फ गुंडों और माफियाओं का विकास हुआ – दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर सिरसा (ब्यूरो रिपोर्ट) – आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जजपा पूरी तरह से चुनावी मोड पर है और पार्टी जन-जन के बीच अपनी नीतियों व एजेंडों के माध्यम से पहुंच रही है ताकि प्रदेश में जनकल्याणकारी सरकार की स्थापना की जा सके। आज सिरसा में जेजेपी की ओर से आयोजित जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने जहां कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए तो वहीं इस दौरान उन्होंने हरियाणा में बढ़ रहे अपराध और बेरोजगारी की समस्या को लेकर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने हैरानी प्रकट की कि जो भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विकास की बातें करती है, असल में उनके राज में आम जन का विकास नहीं हुआ बल्कि गुंड़ों-माफियाओं की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में खासकर मुख्यमंत्री के जिले में ही अपराधों के ग्राफ में काफी वृद्धि हुई है। नित्यप्रति होने वाले बलात्कार, लूटपाट, छीना झपटी, हत्याएं इस प्रदेश की छवि बन चुकी है जिससे प्रत्येक हरियाणवीं शर्मिंदा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जजपा की सरकार बनते ही अपराधों पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी और विकास कार्यों को पूरी तेजी से चलाया जाएगा ताकि हरियाणा सही मायने में विकास के क्षेत्र में अव्वल बन सके।
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ रोजगार देने के नाम पर मात्र छलावा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में करीब 60 हजार युवाओं को रोजगार देने का दावा कर रही है लेकिन असिलयत में सरकार ने रोजगार देने की बजाय सिर्फ ग्रुप डी की भर्ती के जरिए डॉक्टर, इंजीनियर बनने वाले युवाओं को नौकरी देकर जॉब सिस्टम को खराब किया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप डी की नौकरियों में भर्ती हुए युवा आज अपनी नौकरियां त्याग रहे है जिसकी जिम्मेदार केवल भाजपा सरकार है। इतना ही नहीं दुष्यंत चौटाला ने सरकार के नौकरियों के दावों पर चुनौती देते हुए मुख्यंमत्री मनोहर से पिछले साढ़े चार साल में सरकार द्वारा दी गई नौकरियों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की।
सिरसा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता से आह्वान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत अभी से जुट जाएं और जनता में पार्टी की नीतियों को प्रचारित प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि अब चुनावों में 100 दिन से भी कम वक्त बचा है और ऐसे में बूथ स्तर पर प्रत्येक कार्यकर्ता को कठिन परिश्रम करना होगा।
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने जजपा द्वारा चलाई जा रही तीनों मुहिमों को लेकर कार्यकार्ताओं को बताया कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि आगामी 1 जुलाई से जजपा तीन प्रमुख विषयों को लक्ष्य मानकर उस पर पूरी तरह से फोकस करेगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता 10 जुलाई तक जेजेपी की आगामी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेशवासियों को जेजेपी की रोजगार मेरा अधिकार, सत्ता में आते ही किसानों की कर्जमाफी और बुजुर्ग महिलाओं को 55 और पुरुषों को 58 साल में पेंशन देने जैसी कल्याणकारी स्कीमों के बारे में अवगत करवाएं।
वहीं इस दौरान जहां बेरोजगार युवाओं के फार्म भरवाने के अभियान के तहत फार्मों का वितरण किया गया वहीं जजपा की नीतियों से प्रभावित होकर फतेहाबाद में कांग्रेस की आईटी सैल की जिलाध्यक्ष मंजु बाजीगर अपने अनेक समर्थकों सहित दुष्यंत चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह के नेतृत्व में जजपा में शामिल हुई।
इस मौके पर जजपा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, पार्टी के संगठन महासचिव राजेंद्र लितानी, पूर्व विधायक रणसिंह बेनीवाल, कृष्ण कंबोज, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोमिला शर्मा, धर्मपाल बालासर, जजपा की महिला जिलाध्यक्ष सरोज डूडी, हलका प्रधान नंदलाल बेनीवाल, भरपूर गदराना, सर्वजीत मसीतां, सुधीर कूकणा, जयपाल नैन, युवा जजपा जिलाध्यक्ष अजब ओला, डबवाली हलका प्रधान रुकमा सिहाग, पूर्व नप चेयरमैन सुरेश कुक्कू, रघुआना के सरपंच जगतार सिंह, सुखविंद्र सिंह, रोहित गनेरीवाला, अंजनी लढा, सतबीर कड़वासरा, जिला प्रवक्ता तरसेम मिढा, हरिसिंह भारी, कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मानसिंह, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बराड़, , कुलदीप करीवाला, दीपक शर्मा, संदीप अहलावत सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।