विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का समर्थन लेने का प्रयास
सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधानसभा चुनाव में अब लगभग 2 महीने से भी कम का समय बचा है ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है वहीं भाजपा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। जिसके तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा जन आशीर्वाद रैली की शुरुआत की गई है जो हरियाणा के सभी विधानसभा में जाकर लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रही है। वही जन आशीर्वाद यात्रा साइबर सिटी गुरुग्राम में आने वाली 27 तारीख को पहुंचेगी। लेकिन उस यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और नेता जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सभी कार्यकर्ता और नेता अलग-अलग जगह मीटिंग करके लोगों को भारी संख्या में जन आशीर्वाद रैली में हिस्सा लेने के लिए न्योता देने पहुंच रहे हैं।
दरअसल भाजपा की जन आशीर्वाद रैली 27 अगस्त को गुरुग्राम पहुंचेगी। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करने पहुंचेंगे। साथ ही यह यात्रा गुरुग्राम के पटौदी चौक से होती हुई गुरुग्राम के कई इलाकों में जाएगी। जिसको लेकर गुरुग्राम के सेक्टर 10 में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे और जन आशीर्वाद रैली को सफल बनाने के लिए कई महत्पूर्ण चीज़ों के बारे में जिक्र किया गया।
हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा हाईकमान ने 75 प्लस का टारगेट रखा है। ऐसे में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा क्या 75 प्लस टारगेट को पूरा करने में सफल हो पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।