हरियाणा

विधानसभा नारायणगढ़ में वर्ष 2014 के मुकाबले कांग्रेस पार्टी की वोट की संख्या बढ़ी – गुज्जर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – लोकसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे गौण रहे और भाजपा द्वारा कथित राष्ट्रवाद बारे किया गया प्रचार लोगों के जहन में घर कर गया जिस कारण लोगों ने भाजपा उम्मीदवारों को मोदी के नाम वोट पर दिया जिससे कांग्रेस पार्टी की हार हुई। ये शब्द अखिल भारतीय पूर्व कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व संसदीय सचिव चौधरी राम किशन गुज्जर ने नारायणगढ़ की गुज्जर धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहे।

गुज्जर ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर सकी लेकिन विधानसभा नारायणगढ़ में वर्ष 2014 के मुकाबले कांग्रेस पार्टी की वोट की संख्या बढ़ी है। गुज्जर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नारायणगढ़ सीट पर कांग्रेस पार्टी की विजय होगी। लोकसभा चुनाव की हार के बाद बुलाई गई इस बैठक में हार के कारणों पर मंथन किया गया व अधिकतर कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे और हार के कारण सांझा किए। गुज्जर ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ क्षेत्र में नदियों में हो रहे अंधाधुंध खनन, सडक़ों की खस्ता हालत, किसानों को शुगर मिल से गन्ने की फसल की पेमेंट नहीं मिलना, क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में समुचित हिस्सा न मिलना तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को आगामी विधानसभा चुनाव में उठाया जायेगा।

इस अवसर पर राजबीर राणा, गुरमिन्द्र सिंह, पवन धीमान, देश बंधु जिंदल, नरेन्द्र देव शर्मा, मुलख राज, श्याम लाल धीमान, कुलवंत सिंह गौतम, गुरमेल सिंह, राज कुमार धीमान सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button