हरियाणा

विधायक जसबीर देशवाल के आगमन पर हजारो कार्यकर्ता निकालेंगे अभिनन्दन काफिला

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद विधायक जसबीर देशवाल बुधवार (7 अगस्त) को सफीदों आयेंगे। इस मौके पर उनके सफीदों निवास शंकर भवन पर सुबह 10 बजे अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। विधायक जसबीर देशवाल का स्वागत के लिए हजारों कार्यकर्ता शहर में अभिनंदन काफिला निकालेंगे। विधायक जसबीर देशवाल अपने कार्यालय में कार्यकताओं को संबोधित भी करेंगे। ज्ञात हो कि सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की उपस्थिति में विधायक जसबीर देशवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।

उन्होने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित सभी भाजपा के र्शीष नेतृत्व का धन्यवाद किया और भाजपा की नीतियों और उपलब्धियों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होने बताया कि बीते पांच वर्षों से वो भाजपा के सिद्धांत और विचारों के अनुरूप ही काम कर रहें है। पार्टी के संस्कार और अनुशासन ने सदा प्रभावित किया है। सरकार और संगठन में भाजपा सहयोगियों के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है। उन्होने कहा कि ईमानदारी और कड़ी मेहनत से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विश्वास जीता है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से सफीदों हलके में साढ़े पांच सौ करोड़ के विकास कार्य हुए।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

इस मौके पर जींद भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, पिल्लूखेड़ा सरपंच ऐसोसिएशन प्रधान बलबीर देशवाल, पार्षद नवीन भाटिया, वेद प्रकाश, मोहन लाल, सेठू, सरपंच सोमवीर, रामफल, मुकेश, दलबीर कालवा, बलबीर मलिक, जयभगवान जोगी, बनी सिंह, जयपाल, बलराज देशवाल, संदीप पांचाल, जोगिन्दर शर्मा, गुलाब रिटौली, बिजेन्दर कंडू, कुलदीप, सतीश शर्मा, बिट्टू रिटौली, रमेश मलिक, रामपाल, दीपक, अनिल, नवीन, मदन शर्मा, सुरेश, तेलूराम, संतराम, विशाल, सुमित ठाकुर, महेन्द्र, अनोद, सेवाराम, बिल्लू मोरखी, इत्यादि लोग मौजूद थे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button