हरियाणा

हरियाणा की बागडोर बेलगाम हाथों में, मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी तरह से अहंकार में डूब चुके हैं – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – आज जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला कैथल के जवाहर पार्क में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और उन्हें संबोधित किया उसके उपरांत एक रोष मार्च निकालते हुए मिनी सचिवालय में जाकर धरना प्रदर्शन किया। दिग्विजय चौटाला मैं अपने संबोधन में कहा कि आज बेरोजगारी दिन पर दिन बढ़ रही है महंगाई काबू में नहीं है और प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है इन सब मुद्दों को लेकर व एसवाईएल समेत कई मुद्दों पर उन्होंने अपना संबोधन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए परंतु कैथल की उपायुक्त मौके पर नहीं थी। इस पर बोलते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं।

कैथल में बीसी एबीसी एसडीएम कोई भी पदाधिकारी ज्ञापन लेने के लिए नहीं है यह प्रजातंत्र का मजाक है फिर उन्होंने कहा कि जब तक कैथल की उपाय यहां पर अपना ज्ञापन लेने के लिए नहीं आएंगे तब तक वह मिनी सचिवालय में धरना देंगे और वह धरने पर बैठ गए। उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की पत्रकारों से बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बागडोर बेलकम हाथों में है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी तरह से अहंकार में डूब चुके हैं हरियाणा में हर रोज मर्डर हो रहे हैं हर रोज अनेको लूटमार होती है और रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

आज हरियाणा में डॉक्टर अपने अस्पतालों में भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला करनाल का ही देखा जा सकता है जो सीएम सिटी कहलाता है। आज प्रदेश के जनसेवक राजनीतिक पार्टियों के नेता भी सुरक्षित नहीं है फरीदाबाद में नेता की हत्या इसका ताजा उदाहरण है मैं तो यह कहूंगा कि बीजेपी के लोगों ने हरियाणा को गुंडे व असामाजिक तत्वों के हाथ में छोड़ दिया है और खुद 75 प्लस का सपना देख रहे हैं आज किसान कर्मचारी वर्ग और आमजन सभी वर्ग दुखी हैं। जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

पत्रकरो के पूछे जाने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर उनकी सरकार आती है तो वह नौकरियां युवाओं को देंगे चाहे इसके लिए उन्हें राज ठाकरे ही क्यों ना बनना पड़े। इस पर दुष्यंत चौटाला का बचाव करते हुए दिग्विजय चौटाला बोले उनके बयान को किस संदर्भ में बोला गया है। इस पर ध्यान दें उनका कहना है कि वह हरियाणा में नौकरियां आरक्षण के आधार पर देंगे जिसमें आरक्षण प्राइवेट नौकरियों में हरियाणा के लोगों को होगा इसके लिए चाहे किसी भी नेता का नाम ले चाहे राज ठाकरे हो चाहे बाल ठाकरे हो या अन्य कोई।

अमेठी में एम्स का ना बनना पर दिग्विजय चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दक्षिण हरियाणा के लोगों के साथ कुठाराघात है धोखा है। केवल चुनाव में लोगों को इसका फायदा करके गुमराह किया गया। खेतों से लेकर प्रधानमंत्री तक के नेताओं ने अपनी पीठ थपथपाई थी कि हम रेवाड़ी में एम्स लेकर आएंगे और इसके लिए दक्षिण हरियाणा की जनता को उन्होंने बधाइयां भी दी थी इतने बड़े नेताओं ने वोट के लालची के लिए इतना बड़ा झूठ बोला यह बीजेपी का असली चेहरा है।

सपना चौधरी के प्रश्न पर बोलते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि महिला आयोग के सामने पेश ना होना मेरा अधिकार है इसके लिए मैंने कुछ समय मांगा है। मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं मैंने सपना चौधरी का भी सम्मान करता हूं जो मैंने बयान दिया है मैं उस पर कायम हूं मुझे जो कला अभद्र लगती है मैं उसे अभद्र ही कहूंगा मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। आज भी अपनी बात पर कायम हूं भाई मैंने किसी को गाली दी है मैंने अपना पक्ष रखने के लिए कुछ समय मांगा जो मेरा अधिकार है ताकि मैं पूरे तथ्य के साथ उनके सामने पेश हो सके।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button