विश्वकर्मा भगवान सुनो बड़े-बड़े महल बनाए तनै, आदि गीतों के साथ किया भगवान का गुणगान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
एलआईसी रोड़ स्थित भगवान श्री विराट विश्वकर्मा लेबर शैड संस्था की ओर से विश्वकर्मा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सोनीपत, गोहाना और उचाना से आए कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। गायक कलाकार सोनू काब्रच्छा ने भगवान विश्वकर्मा की महिमा गाते हुए कहा- विश्वकर्मा भगवान सुनो बड़े-बड़े महल बनाए तनै, वहीं अंजू सहरावत का अलग ही अंदाज था-हे जप ले राम का नाम गुरुजी मेरै याद घने आवैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधायक रामनिवास बाल्मीकि की अनुपस्थिति में उनके बड़े भाई सतीश बाल्मीकि ने शिरकत की, तो विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी भारत भूषण गुप्ता, विजय धीमान उपस्थित रहे। मशहूर मंच संचालक मा. राजेश टांक ने मंच संचालन का कार्य बड़े खूबसूरत और मन को छूने वाले अंदाज में किया। मुख्य अतिथि सतीश बाल्मीकि और भारत भूषण गुप्ता, विजय धीमान ने बोलते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि को सजाने के लिए बड़े शानदार अंदाज से एक महान शिल्पी की भूमिका निभाई, जिस पर चलते हुए आज प्रत्येक तबके का राजमिस्त्री और मजदूर ना केवल अपनी रोजी रोटी का प्रबंध कर रहा है, बल्कि बड़ी बड़ी इमारत व फैक्ट्री बनाने में जुटा हुआ है। भगवान विश्वकर्मा जड़ों से जुड़े हुए इंसान थे, जिन्होंने कामगारों के कल्याण के लिए अपनी सारी जिंदगी लगा दी। इस मौके पर राजाराम मोहलखेड़ा, विजय खरल, ऋषिपाल ग्रोवर, सतबीर पिल्लु, राजेश, नरेश जांगड़ा, रामकरण, गुलाब, महावीर गर्ग, निहाल सिंह मेहरा, फूलकुमार, राजबीर चहल, राजेन्द्र पीएसओ आदि गणमान्य मौजूद रहे।
बॉक्स
शिव पार्वती की झांकी से झूम उठे श्रोता गण।
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ से किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि उपस्थित सभी जनों के लिए सारा दिन लगातार भंडारा चलाया गया। दीपक राजा ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की गई शिव पार्वती की झांकी ने सबको झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में संदेश के रूप में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ के नारे प्रेरणा के रूप में साबित हुए। अंत में आए हुए सभी अतिथियों को भगवान विश्वकर्मा का सरोपा तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।