हरियाणा

वृक्ष छाया के साथ-साथ आक्सीजन भी देते हैं- जगबीर दूहन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

वृक्ष हमें केवल छाया ही नहीं देते, बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। आज वातावरण में तापमान में जो बढ़ोतरी देखी जा रही है इसका एक कारण लगातार वृक्षों का कटाव है। यदि हम पर्यावरण व वृक्षों के कटाव के प्रति सचेत नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं जब हम न केवल वर्षा बल्कि जीवन में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के लिए भी तरसेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंगोवाल में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक जगबीर दूहन व राजनीति शास्त्र प्राध्यापक मक्खन लाल ने गांव के श्मशान में वटवृक्ष रोपण किया। गौरतलब है कि समय-समय पर ये दोनों अपने विद्यार्थियों को भी गीत, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन आदि के द्वारा पर्यावरण के प्रति सचेत करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button