वेदांता स्कूल के समर कैंप में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव कलौदा खुर्द के वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 6 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। प्राचार्या वीना डारा ने बताया कि समर कैंप मेें आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग, योगा, हैण्ड राइटिंग, डांस, बास्केटबॉल, बॉलीवाल, टेबल टेनिस, फुटबॉल, खो-खो आदि प्रतियोगिताओं के मुकाबले करवाए गए। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने विशेषज्ञ के नेतृत्व में रूचि के अनुसार मस्ती की। प्राचार्या ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। स्कूल निदेशक प्रदीप नैन ने समर कैंप के सफल आयोजन पर स्कूल स्टाफ के साथ-साथ योग प्रशिक्षक रिंकू और आचार्य प्रदीप की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों ने भी योग की क्रियाएं सीखीं और योग के माध्यम से बताया कि शरीर को किस प्रकार स्वस्थ रखा जा सकता है। कैंप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।