वेदांता स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह मेें मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव कलौदा खुर्द के वेदांता इंटरनैशनल स्कूल में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्राचार्या वीना डारा ने बताया कि समारोह में विशेष रूप से गत 6 मई को घोषित 10वीं के परीक्षा परिणाम में स्कूल में प्रथम रहने वाली छात्रा कमानि, दूसरे स्थान पर रहने वाले मोहित व तीसरा स्थान पाने वाली नीतू को सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक प्रदीप नैन ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम अध्यापकों के मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि प्रथम रहने वाली छात्रा कमानि को स्कूल की तरफ से 5100 रूपये की नगद राशि व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती, बल्कि विद्यार्थी का संघर्ष कठिन होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए आगे बढऩे के लिए प्र्रेरित किया।