ड्यूटी मैजिस्ट्रेट ने 2 गाडिय़ों से बरामद किए 5 लाख 3 हजार
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के खानसर चौंक पर लगे नाके पर चैकिंग के दौरान 2 गाडिय़ों से करीब 5 लाख रूपए बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार चुनावी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मनोज मलिक पुलिस के साथ नगर के खानसर चौंक पर नाका लगाए हुए थे। इस दौरान उन्होंने उमेद नामक व्यक्ति की एक सकोर्पियों गाड़ी को रूकवाकर उसे चैक किया तो उसके अंदर से 3 लाख रूपए बरामद किए।इसके अलावा उन्होंने एक अन्य सोनू नामक व्यक्ति की गाड़ी को चेक किया तो उससे 2 लाख तीन हजार रूपए बरामद किए है।
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मनोज मलिक ने बताया कि चुनावों में प्रत्याशी मतदाताओं द्वारा मतदाता को नकदी व अन्य प्रलोभन देने से रोकने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सफीदों के के खानसर चौक पर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा खानसर चौक पर असंध की और जाने वाले मार्ग पर नाका लागकर हर सवारी वाहन व मालवाहक वाहन को रोक कर उनके चेकिंग कर रहे हैं। चेकिंग की विडियो ग्राफी भी करवाई जा रही है। दो गाडी चालकों से नकद 5 लाख 9 हजार रुपय बरामद किया गए थे, जिनके द्वारा उक्त रुपयों के बिल व बैंक स्टेटमेंट दिखाई गई, जिस पर उन्हें रुपयों सहित छोड़ दिया गया।