वैदिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी परीक्षा आयोजित
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के आर्य समाज मंदिर में वैदिक प्रश्नोत्तरी ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में आर्य महिला प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा की अगुवाई आर्य समाज सफीदों के धर्माचार्य कमलेश शास्त्री ने की। अपने संबोधन में कमलेश शास्त्री ने कहा कि इस परीक्षा का आयोजन इसलिए किया गया है कि ताकि महिलाएं आर्य समाज वैदिक धर्म के सिद्धातों को जानने और अंधविश्वास पाखंड को समझने एवं किसी भी प्रकार की सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की विचारधारा को अपने घर आंगन तक ले जाने के लिए समर्थ हो।
अंधविश्वास व पाखंड के समूल नाश के लिए आर्य समाज सफीदों निरंतर प्रयासरत्त है और इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने कहा कि आज समाज के हर घटक में बहन बेटियां आगे बढ़ रही हैं, जहां आज वैदिक ज्ञान की बहुत आवश्यकता है। महिलाएं अपने परिवार व बच्चों को उत्तम संस्कार देकर समाज और राष्ट्र को उज्जवल भविष्य दे सकती हैं।
इस मौके पर आर्य समाज के प्रधान यादवेंद्र बराड़ ने बताया कि परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली बहन को आर्य समाज सफीदों द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा।