महाराजा अग्रसैन ने लोकतांत्रिक व्यवस्था व आर्थिक समानता का सिद्धांत लागू किया – भानीराम मंगला
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – ऐतिहासिक महाभारतकालीन नगरी सफीदों में समस्त अग्रवाल समाज के तत्वावधान में अग्रशिरोमणि महाराजा अग्रसेन जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। नगर की पुरानी अनाज मण्डी में संयोजक प्रवीन बंसल के संयोजन में आयोजित जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग ने की।
इस मौके पर संयोजक प्रवीन बंसल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया। मंच का संचालन समाजसेवी सतीश मंगला ने किया। कार्यक्रम के विशेष तौर दिल्ली से पधारे भजन गायक मुकेश बंसल ने अपने महाराजा अग्रसैन के जीवन चरित्र से जुड़े सुमधुर भजनों के माध्यम से समां बांध दिया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला ने कहा कि महाराजा अग्रसैन एक रूपया एक ईंट नियम के माध्यम से सभी जातियों को समानता का दर्जा दिया और उसी के परिणामस्वरूप महाराजा अग्रसैन को समाजवाद के प्रणेता माना जाता है।
महाराजा अग्रसेन ने अपने जीवन में मूल्यों को ग्रहण किया तथा परंपरा एवं प्रयोग का संतुलित सामंजस्य स्थापित किया। उन्होंने लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, आर्थिक समरूपता एवं सामाजिक समानता के सिद्धांत को अपने राज्य में लागू किया। अग्रोहा में सभी को बराबरी का दर्जा देने के लिए हर नए बसने वाले परिवार को एक रूपया व एक ईंट प्रदान किया जाता था। उन्होंने कहा कि अग्रवंश शिरोमणी महाराजा अग्रसैन समाजवाद व अग्रवंश के प्रवर्तक थे। उन्होंने अपनी नीतियों के प्रभाव से सर्व समाज को एकता के सूत्र में पिरोया था और उनकी नीतियां आज भी प्रासांगिक हैं।
महाराजा अग्रसैन उन महान विभूतियों में से एक थे जो सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय: कृत्यों द्वारा युगों-युगों तक अमर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज समाज के सामने सोचने का विषय हैं, वर्तमान में कहां है। आज जरूरत है तो संगठित होकर ऊपरी पायदान को छूने की हैं। इस अवसर पर गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवन कुमार गर्ग, राजकुमार मित्तल, रामेश्वर दास गुप्ता, मा. मंसाराम मित्तल, योगेश दीवान, शिवचरण दास गर्ग व प्रवीन बंसल ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के मौजिज लोगों ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह से नवाजा। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम से पूर्व नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर विशाल हवन किया गया तथा महाराजा अग्रसैन प्रतीमा को माल्यार्पण करके प्रसाद वितरित किया गया।