हरियाणा

श्मशान घाट भी ऐसे बणा दिए एक गाम मैं इब ताहीं 14 मरगे – धनखड़

सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – पिछले लंबे समय से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ एक बार फिर से अपने अमर्यादित बोल की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटौर रहे है। इस बार मंत्री जी ने तो हद ही कर दी। उन्होंने जनता के बीच सार्वजनिक मंच से अपने द्वारा हलके में कराए जा रहे विकास का ब्यौरा भी कुछ इस तरह से दिया। मंत्री जी का कहना था कि उनके बादली हलके के एक गांव के बुजुर्ग का फोन आया कि धनखड़ तनै विकास तो खूब कराया, लेकिन तेरी वोट टूटण लाग रही सै।

मनैं जब कारण पूछा तो बुजुर्ग का जवाब था कि तनै म्हारे गाम का श्मशान घाट इतणा आच्छा बनवा दिया कि इब ताही 14 मर लिए। बेशक मंच पर मंत्री द्वारा रखी गई अपनी बात से वहां बैठे लोगों ने खूब ठहाके लगाए हो,लेकिन विपक्ष ने पिछले दो रोज से वायरल हो रहे मंत्री जी के इस विडियो की तीखे शब्दों में निंदा की है। जो लोग मंत्री जी के इस बयान को सोशल मीडिया पर देख रहे है वह भी खूब चटकारे ले रहे है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

मंत्री जी का सार्वजनिक मंच से इस प्रकार का दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है। मंत्री जी ने इस प्रकार का बयान देकर अपने पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। आने वाले विस चुनाव में बादली हलके की जनता मंत्री जी को उनकी ओच्छी सोच का जरूर जवाब देगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button