हरियाणा

संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

सत्यखबर जींद (इंदरजीत शर्मा )

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

जींद राज नगर में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  राज नगर निवासी तरूण (28) का शव सोमवार सुबह मकान के चौबारे में फांसी के फंदे पर लटकता देखा गया। बताया जाता है कि अल सुबह तरूण को परिजनों ने ठीकठाक देखा था, जिसके बाद वह चौबारे में चला गया। जब तरूण काफी देर तक नीचे उतरकर नहीं आया तो परिजनों ने चौबारे में जाकर देखा। तरूण पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। चुन्नी से फंदा बनाया गया था,  घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और शव को फांसी के फंदे से उतार सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक अपने पीछे एक बेटा भी छोड़ गया है। फिलहाल शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।  शहर थाना के जांच अधिकारी सुलतान ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। किसी पर गंभीर आरोप भी नहीं लगे हैं। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button