राष्‍ट्रीय

सतगुरू बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्मदिन पर चलाया सफाई अभियान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

सतगुरू बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्मदिन के अवसर पर सतगुरू माता सुदिक्षा के आह्वान पर नागरिक हस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएमओ डा. देवेन्द्र बिंदलिश, डॉ. जयसिंह व अडिशनल जोनल इंचार्ज सतीश कथूरिया मौजूद रहे। संयोजक रोशन लाल निरंकारी ने बताया कि इस सफाई अभियान में नरवाना की साध संगत व सेवादल ने हिस्सा लिया। जोनल इंचार्ज ने बताया कि सतगुरू बाबा हरदेव सिंह महाराज की शिक्षाओं पर चलते हुए सेवादल अनेक सामाजिक कार्य जैसे रक्तदान शिविर, नेत्रदान आदि का आयोजन करता रहता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक हैं। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान से अनेक बीमारियोंं पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान देशभर के 765 नागरिक हस्पतालों में चलाया गया। इस अभियान में सुरेन्द्र, राकेश, भजन, होशियार सिंह, अंकित, गुरदीप, मनदीप, शम्मी, वीना आदि ने हिस्सा लिया।

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

Back to top button