हरियाणा

सत्संग से बढ़ता है आपस में प्रेम व प्यार – सुमन बेदी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

सत्संग से आपस में मेलजोल व प्यार-प्रेम बढ़ता है तथा इंसान के अंदर अच्छे विचारों का आगमन होता है। यह कथन हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने गांव सैंथली, जाजनवाला, दनौदा खुर्द एवं दनौदा कला में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। सुमन बेदी ने कहा कि यूं तो उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जनसंपर्क चलाया हुआ था, लेकिन जब उन्होंने गांव दनौदा कलां के शिव मंदिर में बुजुर्ग महिलाओं द्वारा किए जाए जा रहे कीर्तन की मधुर आवाज सुनी तो उनसे रहा नहीं गया। झट से वह महिलाओं के बीच जाकर बैठ गई और भजन कीर्तन में बुजुर्ग महिलाओं का साथ दिया। सुमन बेदी का कहना है कि सत्संग से आपस में इंसान के मन में अच्छे विचारों का आगमन तो होता ही है, साथ ही साथ आपस में प्रेम-प्यार तथा मेलजोल भी बढ़ता है। यही तो भारतीय संस्कृति की खासियत है कि हम अपने कार्य के साथ-साथ परमात्मा को याद करके अपने आप को धन्य पाते हैं।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button