सनातन धर्म स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों ने मिलन समारोह में किये अपने विचार सांझा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शहर के निजी पैलेस में सनातन धर्म स्कूल के पूर्व छात्रों द्वारा मिलन समारोह का आयोजन कियश गया। जिसमें स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समारोह की शुरूआत सरस्वती माता की वंदना कर दीप प्रज्ज्वलित करके की। समारोह में मुख्य आकर्षण अध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा म्यूजिकल चेयर, वन मिनट गेम, तम्बोला, क्रिकेट, पीठू, रस्सा कूद, कंचे, अंताक्षरी, डांस-मस्ती व म्यूजिकल नाईट में सभी ने मस्ती की। अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों के रोजगार व व्यापार के बारे में जानकार उन्हें बेहद खुशी हुई। शिक्षक दिनेयश गोयल ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा की गया यह समारोह बेहद शानदार रहा और इससे उनकें सहयोग की भावना पैदा हुई। उन्होंने बताया कि कई विद्यार्थियों का यह मिलन विद्यार्थी जीवन के 28 साल बाद हुआ। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि वो सफलता प्राप्त करने के बाद अपने अध्यापकों व सहपाठियों के साथ अपने विचार जरूर सांझा करें। इस अवसर पर अध्यापक वेद प्रकाश गर्ग, ज्ञानी राम, राकेश, अमृत गोयल, सतीश कक्कड़, दिनेश गोयल, संतोष रानी, रेखा, रेणुका गौतम सहित आईएएस नवीन जैन, डा. अंजु गुप्ता, एडवोकेट मुनीश गुप्ता, राजेन्द्र सन्धु, शैलजा दीवान, कुलदीप नैन आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।