हरियाणा

सफीदों को दो परियोजनाओं की सौगात देंगे मुख्यमंत्री – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान सफीदों हलके को दो परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें फोरलेन बाईपास का शिलान्यास व एसडीएम काॅम्पलेक्स में कर्मचारियों के तीस क्वार्टर का उदघाटन शामिल है। यह जानकारी विधायक जसबीर देशवाल ने एसडीएम काॅम्पलेक्स में नवनिर्मित भवन के निरीक्षण के दौरान दी। उनके साथ एसडीएम मनदीप कुमार भी थे। विधायक देशवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद में 4-5 सितंबर को जनआशीर्वाद यात्रा करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री हांसी ब्रांच पानीपत रोड से असंध रोड बाईपास टी प्वाईंट तक फोरलेन सड़क की आधारशिला रखेंगे। 2.6 किमी की फोरलेन रोड के निर्माण में करीब 12.22 करोड़ रूपये खर्च होंगे। उन्होने बताया कि विधानसभा के हर सत्र में फोरलेन सड़क निर्माण की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। सरकार ने फोरलेन की मांग को पूरा कर क्षेत्र के लोगो का दिल जीत लिया है। इसके निर्माण से शहर के खानसर चौक की भी सूरत बदल जाऐगी। उन्होने बताया कि एसडीएम काॅम्पलेक्स में कर्मचारियों के लिए बने 30 क्वार्टर का उदघाटन भी मुख्यमंत्री करेंगे। नये क्वार्टर के निर्माण में करीब नौ करोड़ खर्च हुए है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से सफीदों हलके में करीब साढ़े पांच सौ करोड़ के विकास कार्य हुए है। 53 नई सड़क, 42 नये ट्यूबवेल और छह नये पाॅवरहाउस ने हलके की बुनियादी समस्याओं को खत्म करने का काम किया है। विधायक देशवाल ने बताया कि हलके के हर क्षेत्र में विकास की बयार चल रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास में रिकार्ड स्तर के काम हुए है। नया आईटीआई और नर्सिंग काॅलेज युवाओं को स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक में महिला डिग्री काॅलेज की मंजूरी देकर क्षेत्र के लोगो की तीन दशक पुरानी मांग को पूरा किया है। अब यहां की हर बेटी का उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा होगा। उन्होने बताया कि सरकारी विभागों में आनलाईन प्रणाली से भ्रष्टाचार समाप्त हो गया हैं। लोगो में भाजपा सरकार पर अटूट भरोसा कायम हो गया है।

Back to top button