सरकारी स्कूलों में बच्चे समर कैंप में सीख रहे हैं कार्ड बनाना
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
समग्र शिक्षा अभियान के तहत लगे ग्रीष्मकालीन कैंपों का बच्चें आनंद ले रहे हंै। इन कैंपों में बच्चों को संगीत, डांस, थियेटर, ऑर्ट एण्ड क्राफ्ट के बारे में सीखाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों के अंदर की प्रतिभाओं को निखारना है। साथ में बच्चों को कला उत्सव के लिए तैयार करना है। नरवाना में छह विद्यालयों में कैंप लगें, जो राजकीय हाई स्कूल, सिंसर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गत 1 जून से 7 जून तक चले। वहीं इसका दूसरा चरण राजकीय हाई स्कूल, ढाकल, राजकीय कन्या वरिष्ठ स्कूल, कालवन में प्रारंभ हुआ, जोकि 14 जून तक चलेगा। उसके बाद तीसरे चरण में कैंप 15 से 21 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सिंगवाल एवं धमतान साहिब में लगेंगे। इन कैंपों में बच्चें नई-नई गतिविधियां सीख रहे हैं। जिसमें संगीत अनुदेशक जॉनी और सतीश बच्चों को संगीत की बारीकियां सीखा रहे हैं। वहीं सीमा, रानी, नेहा एवं कुलदीप बच्चों को कार्ड बनाना, पेटिंग, वेस्ट मेटेरियल से सजावट करना आदि सीखाया जा रहा है।