हरियाणा

सरकार ने अपने वादे के अनुसार धान की सरकारी खरीद तुरन्त शुरु नहीं की तो मंडियां बंद कर प्रदेश का किसान और आढ़ती सड़कों पर आ जाएगा- बजरंग गर्ग

सत्य खबर, चण्डीगढ़। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सरकार द्वारा 21 अक्टूबर से धान की खरीद बंद करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। बजरंग गर्ग ने कहा कि धान की खरीद ना होने से प्रदेश का किसान और आढ़ती बड़ा भारी परेशान है। धान की सरकारी खरीद ना होने से प्रदेश की मंडियों में जगह-जगह किसान व आढ़ती प्रदर्शन कर रहे है। जब की भाजपा सरकार ने धान व हर अनाज का एक-एक दाना खरीदने की घोषणा की थी। बजरंग गर्ग ने कहा कि धान के साथ-साथ कॅपास की भी सरकारी खरीद करने में सरकारी अधिकारी आना कानी कर रहे है। जिसके कारण धान व कॅपास के भाव में दोहरी मार किसानों को झेलनी पढ़ रही है।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

जबकी जिस खाद पर टैक्स नहीं था उस खाद्ध पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया, कृषि उपकरणों व खेती में उपयोग आने वाली दवाईयों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया और लगातार डीजल में भारी भरकम बढ़ोतरी करके किसान और आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार ने अपने ब्यादे के अनुसार धान, कॅपास और बाजरा की सरकारी खरीद तुरन्त आरम्भ नहीं की तो प्रदेश का किसान और आढ़ती मंडियां बंद करके सड़कों पर आ जाएगा जबकि सरकार की गलत नीतियों से देश में किसान पिट रहा है और व्यापारी लूट रहा है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button