सरस्वती स्कूल में परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सरस्वती व. मा. स्कूल, दनौदा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षाओं में अपनी कक्षा में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य देवी सिंह हुड्डा ने बताया कि हालांकि इन परीक्षाओं में सभी बच्चों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें से प्रत्येक कक्षा से अव्वल 5 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जो भी जीवन में आगे बढ़ पाया है, वह शिक्षा से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई तो जोर लगाकर करनी ही चाहिए, लेकिन खेल आदि गतिविधियों में भी अगर वे भाग लेते हैं तो उनका शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। इस मौके पर सत्यवान नैन, सतबीर शर्मा, राजेन्द्र नैन, मेहर सिंह नैन कमेटी सदस्यों ने सभी होनहार बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।