सामाजिक समरसता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विजयपाल सिंह ने की बैठक
सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के तत्वाधान में 25 अगस्त को सफीदों की नई अनाज मंडी में आयोजित होने वाले सामाजिक समरसता सम्मेलन की तैयारियों लेकर रविवार को नगर के लक्ष्मी पैलेश में समिति के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बैठक करके विचार-विमर्श किया। इस मौके पर क्षेत्रभर से आए लोगों ने विजयपाल सिंह का जोरदार अभिनंदन किया।
इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर सम्मेलन की कामयाबी को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गईं। अपने संबोधन में विजयपाल सिंह ने कहा कि यह सामाजिक समरसता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और इसमें हर वर्ग के लोग शामिल होकर इसे धूमधाम से मनाएंगे। इस सम्मलेन में समाज में खेल, शिक्षा, पर्यावरण, जल संरक्षण व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में सामाजिक संस्थाओं व क्षेत्रीय गण्यमान्य लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगाना है। आज समाज जाति व धर्म में बंट रह गया है और जाति-धर्म पर बंटने वाले लोगों ने महापुरुषों व गुरुओं को भी जाति में बांट दिया है। इसलिए हम सभी को एकसूत्र में बंधकर चलने की जरूरत है।