हरियाणा

सिंगवाल के विद्यार्थियों को पौधगिरी के तहत किये पौधे वितरित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

शिक्षा विभाग के पौधगिरी अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंगवाल के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में 130 पौधे लगाए तथा 270 पौधे वितरित किए गए, ताकि वो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर लोगों को जागरूक कर सकें। प्राचार्य गुरमुख मोर ने बताया कि एक साल तक पौधे का पालन पोषण करने वाले विद्यार्थियों के खाते में 300 रूपये वार्षिक डाल दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्षा के मौसम में पौधे जल्दी विकास करते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। सरकार का सेल्फी विद ट्री पौधों के बचाव के लिए एक सराहनीय अभियान है, जिससे बच्चे पौधे का रखरखाव अच्छी प्रकार से कर पाएंगे। इको क्लब इंचार्ज जगबीर दूहन ने बताया कि वृक्ष हमें केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि छाया, फल, फर्नीचर के लिए लकड़ी तथा ईंधन के रूप में भी काम आते हैं। इस दौरान बच्चों के साथ-साथ समस्त स्टाफ ने विभिन्न अवसरों पर एक-एक पौधा लगाने का भी प्रण लिया।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button