हरियाणा

सिरसा ब्रांच नहर में युवक के डूबने की खबर ने पुलिस को काफी दौड़ाया

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

सिरसा ब्रांच नहर में गांव मोहलखेड़ा के पास एक युवक की डूबने की सूचना मिलने की खबर ने पुलिस को काफी दौड़ाया। लेकिन पुलिस को ऐसा कोई चश्मदीद नहीं मिला कि जो कह सकता है, नहर में युवक डूबा हो। जिसके बाद पुलिस खाली हाथ वापिस लौट आई। हुआ यूं कि सिरसा ब्रांच नहर पर मोहलखेड़ा-सुरजाखेड़ा लिंक मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के पास 6 युवक नहर में नहा रहे थे, तो इतने में एक युवक नहर में डूबने लगा। जिसके बाद उनमें से एक युवक ने उस डूबते हुए युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी डूबने लगा। इतने में पास ही आराम कर रहे मजदूरों ने उस युवक को डूबते देखा, तो उन्होंने एक कपड़ा नहर में उसकी तरफ फैंका, जिसके बाद डूब रहा युवक कपड़ा पकड़कर बाहर निकल आया। लेकिन दूसरे युवक का पता नहीं चला। इसके बाद वे युवक वहां से मौका देखकर भाग गये। लेकिन वहां मजदूरों ने एक युवक के डूबने की खबर पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और गोताखोर को भी बुलाया गया। पुलिस ने मजदूरों से पूछताछ की, तो उन्होंने भी एक युवक के डूबने की हामी भरी, लेकिन नहर में नहा रहे अन्य युवकों के बारे में कोई भी जानकारी होने से असमर्थता जताई। वहीं पुलिस नहर के आस-पास छानबीन कर वापिस लौट आई।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button