हरियाणा

सीआईडी के ईएचसी नरेन्द्र को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

मेला अनाज मंडी में 73वां स्वतंत्रता दिवस भव्य एवं गौरवमयी तरीके से मनाया गया। उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम जयदीप कुमार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। परेड निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ डीएसपी जगत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। एसडीएम ने अपने नागरिक संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस पावन पर्व से देशभक्तों के त्याग एवं बलिदान की गौरव गाथा जुड़ी हुई है। देश के कोटि.कोटि शहीदों की शहादत का ही परिणाम आजादी है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छताएजल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जन जागरण चलाएं ताकि सच्चे अर्थों में समृद्ध एवं सशक्त भारत का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में पुलिस, होमगार्ड, केएम कॉलेज, आईटीआई, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनसीसी और एनएसएस स्काउट्स व गाइड्स की परेड टुकडिय़ों ने प्रभावशाली मार्च पास्ट किया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने पीटीए डंबल एवं ड्रिल का प्रदर्शन किया। समारोह में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, वर्धमान जैन स्कूल, एसडी गर्ल स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, शहीद चंद्रशेखर आजाद स्कूल, डीएवी स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल एवं राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बेलरखा के विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, बीडीपीओ राजेश टिवाणा, बलजीत पुनिया, एसएमओ डॉ.देवेंद्र बिंदलिश, रणबीर कौर, छवि बंसल, अजमेर श्योकन्द, अनिल जिंदल, संतोष दनौदा, हंसराज समैण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकार व कर्मचारी हुए सम्मानित
एसडीएम जयदीप कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों सहित अन्य कार्यों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 17 व्यक्तियों को सम्मानित किया। एसडीएम जयदीप कुमार द्वारा मानदेई पत्नी संतु नरवाना तथा निहाली पत्नी भूरा सिंह खरल को स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर शाल भेट कर सम्मानित किया गया। जबकि कारगिल में शहीदों की वीरांगनाओं में राजबाला पत्नी सुरेश ढाकल तथा निर्देश देवी पत्नी रमेश कुमार कर्मगढ़ को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट सेवाओं एवं सराहनीय कार्यों के लिए एआईपीआरओ राजबीर सिंह नैन, प्राचार्य ओम प्रकाश आर्य, राजाराम, ईएचसी बसाऊ राम व नरेंद्र, ईएएसआई सत्यवान, खंड समन्वयक जयपाल ढोबी, राममेहर, जसवीर, दिनेश, दीपक कोप्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतिभाओं के लिए मुस्कान, रोहित, ज्योति, अनु तथा दिव्य किरण दिव्यांग समिति स्कूल संस्था नरवाना को सम्मानित किया गया।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

Back to top button