सीएम कार्यक्रम का निमंत्रण देने मुआना गांव पहुंचे विधायक देशवाल
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – उपमंडल के बड़े गांव मुआना में विधायक जसबीर देशवाल ने धानक समाज के मौजिज लोगो के साथ बैठक की। विधायक देशवाल ने बताया कि महान संत कबीरदास की जयंती 16 जून को जींद स्थित अनाजमंडी में बड़े ही धूमधाम और भव्य तरीके से मनाई जाऐगी। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उन्होने कहा कि हलके का धानक समाज उक्त कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेगा। बीते चार साल में मुख्यमंत्री ने धानक समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की।
हलके के कई गांवों में धानक समाज के लिए विशेष चौपालों का भी निर्माण हुआ। धानक समाज ने विधायक जसबीर देशवाल का फूल मालाओं और पगड़ी से सम्मान किया। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुखिया का अभिनंदन करने के लिए सभी 36 बिरादरी के हजारो लोग जींद पहुंचेंगे। विधायक जसबीर देशवाल ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री सफीदों के लिए भी बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे। उन्होने कहा कि समारोह को कामयाब बनाने के लिए सभी वर्करों की ड्यूटी लगा दी है।
जसबीर देशवाल ने कहा कि समारोह में शामिल होने में कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि संत कबीर जात-पात के विरोधी थे। भारत का संविधान कबीरपंथी विचारधारा से प्रेरित है। वर्तमान भाजपा सरकार सभी संतों का बराबर मान सम्मान देती है और संतों के पुण्य विचारों को साझा करती है।
इस मौके पर सरपंच सुखबीर सिंह, महेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, मदनलाल, मनोज कुमार, राम निवास, सत्यवान, कुलदीप पंच, रोशन, जिले राम, राम किशन, बबलू, अनूप, सतपाल, भीम सिंह, रामकुमार, धूप सिंह, जयकरण इत्यादि लोग मौजूद थे।