हरियाणा

ईवीएम पर सवाल उठाने वाले कर रहे जनमत का अपमान, ईवीएम में नही थी कोई गड़बड़ – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – जेजेपी नेता व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने बसपा के साथ समझौते से इंकार तो नही किया, वे बोले अभी विधानसभा चुनाव दूर है और फैंसला परिस्थितियों के अनुसार है। आप पार्टी के साथ उनका समझौता जारी रहेगा। दुष्यंत रोहतक़ में आयोजित जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी राजनैतिक दल ईवीएम मशीन पर सवाल उठा रहा है, वह जनमत का अपमान कर रहा है। लोकसभा चुनाव में ईवीएम में कोई गड़बड़ नही हुई है।

दुष्यंत बोले कि आज की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी। उन्होंने स्थाई चुनाव चिन्ह के लिए 5 सिम्बल चुनाव आयोग को भेजे हैं, जिसमें चप्पल का भी चुनाव चिन्ह है। दुष्यंत बोले लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर जो ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, वे जनमत का अपमान कर रहे हैं। ईवीएम में कोई गड़बड़ नही हुई। इस लोकसभा चुनाव में मोदी को देश ने प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट दिया, क्योंकि ओर कोई चेहरा प्रधानमंत्री के लायक लोगों को दिखाई नही दिया।

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर

बसपा के साथ गठबंधन को लेकर दुष्यंत बोले कि अभी चुनाव में समय है, परिस्थितियों के अनुसार फैंसला होगा। आप पार्टी के साथ उनका गठबंधन जारी रहेगा। उन्होंने केजरीवाल से भी मुलाकात की है। हुड्डा खेमे द्वारा अलग बैठक करने पर भी दुष्यंत ने तंज कसते हुए कहा कि क्या हुड्डा कांग्रेस छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के हालात को देखकर जनता जेजेपी को विकल्प के तौर पर देख रही है।

चौटाला ने कहा कि लोकसभा व उप चुनाव से ये तय हो गया है कि जेजेपी पार्टी ही चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली है। उन्होंने दोनों चुनाव में इनेलो से ज्यादा वोट हासिल किया है। उन्होंने भाजपा के सभी 10 सांसदों से मांग की कि प्रदेश में पानी की समस्या के समाधान के लिए एसवाइएल व हरियाणा में बनने वाले डैम के लिए आवाज उठाए। ताकि अपने हिस्से का पानी मिल सके। धान की फसल पर सरकार की रोक लगाने पर दुष्यंत ने कहा कि सरकार क्या किसान को फांसी देगी। अगर ऐसा करना है तो दूसरी फसलों के लिए व्यवस्था करे। अन्यथा जेजेपी किसानों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेगी।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

Back to top button