किसान 50% अनुदान पर कृषि यंत्र लेने को 20 जून कर सकते हैं आवेदन
सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र व मशीनें लेने के इच्छुक किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून है। सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर 25 कॉटन सीड ड्रिल, 120 मल्टी बैट्री ऑपरेटिड स्प्रेयर, 120 पावर ऑपरेटिड स्प्रेयर जैसे कृषि यंत्र व मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए किसान 20 जून तक www.agriharyana.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केवल उन्हीं किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिन्होंने चालू वर्ष या पिछले पांच वर्षों के दौरान उपरोक्त कृषि यंत्रों पर अनुदान नहीं लिया हो।