हरियाणा

सुदकैन माइनर पर तलवार मारकर दो व्यक्तियों की हत्या

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गांव डूमरखां व सुदकैन कलां के बीच में सुदकैन माइनर पर शराब पी रहे दो व्यक्तियों की तलवार जैसे तेजधार हथियार मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया। डीएसपी जगत सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। मिली जानकारी के अनुसार गांव डूमरखां खुर्द वासी 26 वर्षीय मुनीष उर्फ लाली व गांव काब्रच्छा वासी 40 वर्षीय जसबीर उर्फ जस्सु दोनों की पिछले काफी समय से दोस्ती थी और जसबीर अक्सर मुनीष उर्फ लाली के पास आता-जाता रहता था। जसबीर के परिजनों ने बताया कि जसबीर गुरूग्राम में ठेके पर रहता था और 3-4 दिन पहले ही घर से गया था। वहीं मुनीष उर्फ लाली के भाई रोहित ने बताया कि मुनीष ने जींद रोड़ पर एक अन्य व्यक्ति के साथ लक्की दा ढाबा के नाम से होटल किया हुआ था और वह बुधवार सुबह 11.30 बजे घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था। उसने बताया कि मुनीष की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं सुदकैन माइनर पर जसबीर और मुनीष के शव के पास शराब व पानी की बोतल मिली हैं। बताया जाता है कि जसबीर और मुनीष की तलवार मारकर हत्या की गई है, जिसका खोल सुदकैन कलां रोड़ पर जाकर मिला है। सुदकैन कलां के ग्रामीणों ने बताया कि हत्या करने में चार व्यक्ति शामिल हो सकते हैं, क्योंकि सुदकैन कलां गांव की ओर मोटरसाइकिल पर तेज गति से जाते समय 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 व्यक्ति भैंसों से टकरा गये थे और उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। पुलिस लोगों के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल लेकर गई, जहां आगामी कारवाई कर रही है।

जसबीर अपने आपको बचाने के लिए भागा
शराब पी रहे जसबीर और मुनीष की किन लोगों ने हत्या की, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन पहले मुनीष के गले पर तलवार से वार किया गया और उसके बाद जसबीर अपने आपको बचाने के लिए रजवाहे की पगडंडी से उतरकर नीचे कच्चे रास्ते पर भागा। परंतु जसबीर के छाती पर तलवार से कई वार किये गये। जिसके बाद अधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गई।

बॉक्स
गांव डूमरखां खुर्द वासी मुनीष व काब्रच्छा वासी जसबीर ने किन लोगों ने हत्या की है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

जगत सिंह
डीएसपी, नरवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button