नांगल चौधरी से सुमन गोठड़ी ने ठोकी इनेलो से ताल
सत्यखबर नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) – आज नांगल चौधरी में इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई बैठक में जिला प्रधान ने कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए साथ ही बैठक में उमड़े भीड़ को देखकर कार्यकारिणी के सदस्य गदगद नजर आए आपको बता दें नांगल चौधरी विधानसभा से इनेलो पार्टी में 2 सप्ताह पहले ही शामिल हुई सुमन गोठड़ी ने पार्टी में एक नई जान फुकी है जहां एक तरफ परिवार बिखरने के बाद पार्टियां खात्मे के कगार पर थी वही सुमन गोठड़ी के शामिल होने से नांगल चौधरी विधानसभा में इनेलो का एक बार पुनर्जीवन हुआ है कार्यकर्ताओं का जोश देखकर साफ जाहिर हो रहा है की इनेलो ने अगर सुमन गोठड़ी पर विश्वास जताया तो सुमन गोठड़ी एक नया कीर्तिमान रचगी। हालांकि पार्टी ने सुमन को उमीदवार बनाने के संकेत दे दिया है लेकिन औपचारिकता अभी बाकी है जो नवरात्रो में पूरी होगी।
सुमन गोठड़ी के इनेलो में आने से अन्य दूसरी पार्टियों के बड़े नेताओं में हलचल सी मच गई है क्योंकि सुमन के पति पंचायत समिति मेंबर भी रह चुके हैं और युवा होने के कारण उनकी युवाओं में एक मजबूत पकड़ है जिस कारण क्षेत्र के हर युवा की जुबान पर सुमन गोठड़ी का ही नाम आ रहा है। वही रामकरण गोठड़ी ने 25 सितम्बर को ताऊ के जनदिवस समारोह में कैथल में सैकड़ो गाड़ियों के काफिले से पहुचेंगे।