राष्‍ट्रीय

सुरक्षित क्रांसिग की मांग को लेकर धरना 12वेें दिन में कर गया प्रवेश

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव सुंदरपुरा, बडनपुर, डोहानाखेड़ा, मंगलपुर, सुरबरा, काकड़ौद आदि गांवों में जाने के लिए दुर्घटनाओं के अंदेशा को लेकर चौ. विनय सिंह सड़क मार्ग संघर्ष समिति द्वारा ग्रामीणों का धरना 12वेें दिन में प्रवेश कर गया। ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग व्यस्तम मार्ग होने के कारण इन गांवों से आने वाले चालकोंं को हर समय दुर्घटना आदि घटने का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि इन गांवोंं से नरवाना शहर की ओर आने के लिए कोई कट भी नहीं है, जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहनों को गलत दिशा से ले जाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि एनएचएआइ ने इस सड़क मार्ग पर न तो अंडरपास बनाया और न ही ओवरब्रीज का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि सोमवार, 8 अप्रैल को अंडरपास या ओवरब्रिज बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा। यहीं नहीं जब तक इस सड़क मार्ग पर सुरक्षित क्रॉसिंग का प्रबंध नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। समिति के सदस्यों का कहना है कि कई महीनों से हाइवे के दोनों तरफ करीब एक-एक किमी. सर्विस रोड़ बनाकर जो क्रॉस कट दिये गये हैं, यह अनुचित व असुरक्षित है। इस अवसर पर का. पाल सिंह, प्रदीप मोर, जोगेन्द्र बडनपुर, जयपाल जोगेन्द्र श्योकंद, सत्यवान नैन, अशोक दनौदा आदि मौजूद थे।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button