हरियाणा

स्वाति ने पुर्नमूल्यांकन में 5 अंक अर्जित कर पाया जिला जींद में प्रथम स्थान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें एसडी कन्या स्कूल की छात्रा स्वाति पुत्री शशीभूषण ने विज्ञान संकाय में 500 में से 475 अंक प्राप्त किये थे। प्राचार्या अंजू मित्तल ने बताया कि छात्रा स्वाति को लग रहा था कि उसके परीक्षा परिणाम में अनुमान से कम अंक आये हैं, इसलिए उसने पुर्नमूल्यांकन के लिए अप्लाई किया। जिसके बाद उसके विषय में 5 अंक बढ़ गये। इस प्रकार स्वाति ने 480 अंक हो गये। इससे वह विज्ञान संकाय में जिला जींद में प्रथम स्थान पर आ गई। छात्रा स्वाति के जिला जींद में प्रथम स्थान पर आने की खबर मिलते ही प्रबंध समिति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्या अंजू मित्तल ने कहा कि विद्यार्थी के अंदर आत्मविश्वास होता है, जिसके बलबूते ही वह आगे बढ़ता हैं। उन्होंने स्वाति को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधान सुरेश सिंघल, उपप्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल व वरिष्ठ सदस्य सीताराम ने छात्रा को बधाई दी।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button