हरियाणा

स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने छापा मारकर ग़र्भपात करने के औजार, दवाई सहित 2 लोगो को किया गिरफ्तर

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – पुलिस जाँच अधिकारी जमील ने बताया की स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम के साथ हथीन थाना व् उटावड़ पुलिस ने मिलकर डायमंड लेब के नाम से चल रही दुकान पर छापा मारकर ग़र्भपात करने के औजार व् दवाई बरामद की। जाँच अधिकारी जमील की माने तो स्वास्थ्य विभाग ने नकली ग्राहक बनाकर डायमंड लैब पर ग़र्भपात करने की दवाई लेने भी तो उसे ग़र्भपात की किट दे दी गयी। तो उसी समय स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने हथीन थाना और उटावड़ पुलिस के सहयोग से 2 लोगो को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगो में एक का नाम मुस्ताक निवासी कुकरचटी और दूसरे का नाम आमिर निवासी बुराका बताया। इस मामले में लिप्त सरगना डॉ, वीरेंदर बताया गया हे जो मौके से फरार बताया गया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत पेश कर जेल भेज दिया।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

हैरानियत की बात तो ये मानी जा रही हे की हथीन के सरकारी हस्पताल से महज 50 मीटर की दूरी पर डायमंड लेब सालो से चलाई जा रही है। लेकिन क्या हथीन के सरकारी हॉस्पिटल में तैनात सीनियर मेडिकल अधिकारी को इस बात की भनक नहीं लगी या ये मना जाये की स्वास्थ्य विभाग की आंख मिचौनी से ही ये मामला पनप रहा है। अगर सरकार इस तरह के मामलो की गहनता से जाँच करे तो सच्चाई सामने आएगी। आपको बता दे की ऐसे पहले भी पलवल में फर्जी एमएलआर मामले में भी स्वास्थ्य विभागके कई डॉ, व् कर्मचारी लिप्त पाए गए थे जो सजा भी काटकर आये।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button