हरियाणा

हंसराज बंसल बने शहरी उपाध्यक्ष, तो विकेश तागरा मीडिया प्रभारी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

भाजपा के शहरी मंडल अध्यक्ष अनिल जिंदल की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय मेें एक बैठक हुई। जिसमें पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। अनिल जिंदल ने बताया कि जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा से वार्ता कर पार्टी के नई पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें हंसराज बंसल समैण, प्रमोद शर्मा, डा. राकेश, जोंगेन्द्र सैनी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त धर्मबीर बाता, अमनदीप गुप्ता को महामंत्री, संजीव सैन, विनय मित्तल, सन्नी चुघ, दिनेश मोर, राजेश उझाना, रेणु बाल्मीकि को मंत्री, सज्जन गर्ग को कोषाध्यक्ष, मोहनलाल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा विकेश तागरा को मीडिया प्रभारी व मनोहर धरौदी को सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ-साथ 54 कार्यकारिणी सदस्य व 18 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button