हनुमान जयंती पर श्रीराम नाम की अलख जगाएगी विहिप – अरविंद शर्मा
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर विश्व हिंदू परिषद श्रीराम नाम की अलख जगाएगी। इसके अलावा हनुमान चालीसा व रामरक्षा स्त्रोत का उच्चारण करवाएंगी। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारियां चल रही है और इस प्रकार के आयोजन नगर के अनेक मंदिरों व लोगों के घरों में करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर समस्त हनुमान मंत्र सिद्ध होते हैं। श्रीराम भक्त हनुमान भगवान शिव जी के 11 रुद्र अवतार हैं और सबसे बलवान व बुद्धिमान माने जाते हैं।
श्री हनुमान ने भगवान श्रीराम के चरणों में अपना जीवन समर्पित कर दिया और अमर कहलाएं। असंभव कार्य को भी छोटी सी उम्र में पूरी करने की क्षमता कारण वह संकटमोचन कहलाए। उन्होंने कहा कि शुद्ध चित्त होकर हनुमान जी की भक्ति करने से शक्ति प्राप्त होती है और सोया हुआ भाग्य उदित हो जाता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे श्री हनुमान जन्मोत्सव पर रामचरितमानस, सुंदरकांड, श्री हनुमान चालीसा व रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करके पुण्यलाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर उनके साथ बजरंग दल के सह संयोजक युवराज वर्मा व सुमित कुमार मौजूद थे।