हरियाणा

हनुमान नगर की टूटी सड़क की सुध न लेने पर जेजेपी कार्यकत्र्ताओं ने बोई धान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हनुमान नगर की मुख्य सड़क कई सालों से टूटी पड़ी हैं, इस सड़क से रोजाना सैकड़ों वाहनों के साथ हरिनगर, हनुमान नगर व हाऊसिंग बोर्ड कालोनी वासी गुजरते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा इस सड़क की कोई सुध नहीं ली जा रही है। जिससे इस सड़क पर गहरे गड्ढे हो गये हैं और दुपहिया वाहन बड़ी मुश्किल से गुजरते हैं। हनुमान नगर वासियों ने कई बार इसकी शिकायत पीडब्लूडी विभाग व नगर परिषद प्रशासन को दी जा चुकी हैं, लेकिन पीडब्लूडी विभाग द्वारा केवल पेचवर्क कर इसकी लीपापोती करने का काम किया। जिससे यह सड़क नये सिरे से बनने की बजाय टूटती ही चली गई। हनुमान नगर वासियों सुदेश चहल, नरेश दनौदा, जितेंद्र चहल, सुशील श्योकंद, सत्यवान, रामप्रताप नैन आदि का कहना है कि बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सड़क पर पानी भर जाने से यह पता नहीं चल पाता कि सड़क में गड्ढे हंै, कि गड्ढों में सड़क। वहीं हनुमान नगर सड़क की ओर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान न देने पर जननायक जनता पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने बिट्टू नैन के नेतृत्व में सड़क में बने गड्ढे में खड़े पानी में धान बोकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। बिट्टू नैन ने कहा कि प्रशासन सड़क तो नहीं बना सकता, तो खड़े पानी में धान ही बो दे, ताकि धान की फसल पककर लोगों का निवाला बन सके। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण संबंधी कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर तरसेम शर्मा, अनिल मोर, अमर लोहचब, कृष्ण, अनूप आदि मौजूद थे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बॉक्स
हनुमान नगर की मुख्य सड़क का वर्क ऑर्डर दिया हुआ है, बारिश के कारण काम रूका हुआ है। अधिकारियों की कमी के कारण भी काम में अड़चन आई हुई है। बारिश का मौसम समाप्त होते ही काम शुरू करवा दिया जायेगा।
छवि बंसल, चेयरपर्सन
नगरपरिषद, नरवाना।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button