हरियाणा

नरवाना में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए सांसद ने लिखा पत्र

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

विधानसभा नरवाना क्षेत्र में लोगों द्वारा पानी की बर्बादी करने के कारण सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने गंभीरता दिखाई हैं, जिसके लिए उन्होंने जिला उपायुक्त जींद को एक पत्र लिखकर पानी की बर्बादी रोकने के लिए आवश्यक कारवाई करते उन्हें लिखित में सूचित करने की बात कही है। सुनीता दुग्गल ने पत्र के माध्यम से कहा है कि उनके द्वारा नरवाना हलके का दौरा किया गया, जिसके दौरान उन्होंनेे कुछ शहरी इलाकों में सप्लाई के पानी से पाइप लगाकर लोगों द्वारा कार, मोटरसाइकिल आदि धोते हुए पाया गया। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भीषण गर्मी के कारण गांव में महिलाओं को घर में पीने के पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किसानों से कम पानी के खपत वाली फसलें बोने की अपील करनी पड़ रही है। ऐसे मेें कुछ लोगोंं का सप्लाई के नलकों में ट्यूब लगाकर गाड़ी धोना ग्रामीण जनता पर किसी अत्याचार से कम नहीं हैं। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि जब तक मानसून पूर्ण रूप से क्षेत्र में सक्रिय नहीं हो जाता, तब तक पानी की इस प्रकार की बर्बादी पर पूर्ण रोक लगायी जाये व उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाये। इस प्रकार के जुर्माने से हुई वसूली से व अपने कोष से भी नरवाना के पानी की कमी को जूझते ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी के टैंकर निश्शुल्क भेजे जायें। उन्होंने कहा कि यदि इस बारे कोई कठिनाई हो, तो उनकी सांसद निधि से भी सहायता उपलब्ध करायी जा सकती है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल आपूर्ति के संकट को देखते हुए इस पर तुरंत व असरकारी कार्यवाही करते हुए उन्हें लिखित में सूचित करें।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button