हरिनगर में घर का ताला तोड़कर लाखों रूपये के जेवरात व नगदी चोरी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरिनगर में एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये के जेवरात व नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। शहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार हरिनगर की गली नं 2 निवासी दिलबाग शास्त्री ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ हरिद्वार घूमने गया था, तो पीछे से चोरों ने 14 जून की अलसुबह साढे 3 बजे घर का ताला तोड़कर तिजोरी व लॉकर से 15 तोले सोने के जेवरात व 750 ग्राम चांदी के आभूषण व 62 हजार रूपये की नगदी चोरी कर ली। उसने बताया कि चोरी होने से उनको लगभग 4 लाख रूपये का नुकसान हो गया। उसने बताया कि 4 चोर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे और हाथ में रॉड लिये हुए थे। जिनकी सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसने बताया कि चोरों ने केवल 15 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी।