हरियाणा

हरियाणा में बीजेपी ने कॉटन पर मार्केट फीस 1.6 फीसदी से बढ़ाकर करी 2.8 फीसदी

सत्यखबर भिवानी (ब्यूरो रिपोर्ट) – अनाज मंडी में हरियाणा कॉटन असोसिएशन की बैठक हुई जिसमें व्यापारियों ने कॉटन पर बढ़ी मार्केट फीस को सरकार की गलत नीति बताया। असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील मित्तल ने कहा कि इससे ना केवल व्यापारी बल्कि किसानों और छोटे उद्योगों पर भी प्रभाव पड़ा है और सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील मित्तल ने बताया कि कांग्रेस सरकार में हरियाणा में कॉटन पर मार्केट फीस 1.6 फीसदी थी जो बीजेपी सरकार ने बढ़ा कर 2.8 फीसदी कर दी है। उन्होंने बताया कि मार्केट फीस में बढ़ोत्तरी से ना केवल व्यापारियों को नुकसान हो रहा है बल्कि इससे किसानों के साथ छोटे उद्योगों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। यही नहीं मार्केट फीस की बढ़ोतरी के बाद अधिकतर कॉटन पड़ोसी राज्यों में जाने लगी है जिससे सरकार को भी भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button