हरियाणा रोड़वेज तालमेल कमेटी ने किया जींद बस स्टैंड पर प्रदर्शन
सत्यख़बर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) –
हरियाणा रोड़वेज तालमेल कमेटी ने किया जींद बस स्टैंड पर प्रदर्शन
आजाद गिल की अध्यक्षता में हुआ प्रदर्शन
सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
प्रदर्शन के दौरान की सरकार की आलोचना कहा कि भाजपा सरकार ने 23 मई को नतीजे आने उपरान्त ही आचार संहिता का किया उल्लघंन।
सरकार ने रोड़वेज कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया काम ।
मांगे पूरी नही हुई तो 22 जून 2019 को जाट धर्मशाला कुरूक्षेत्र में एक सम्मेलन का किया जाऐगा आयोजन
सम्मेलन में आगामी रणनीति की जाऐगी तैयारी।
कर्मचारियों को हटाने के फैसले पर सरकार की निंदा करते है।
हम मांग करते है कि ए.सी.एस. धनपत सिंह को उनके पद से हटाया जाए। धनपत सिंह ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों को हटाने का काम किया है।
किलोमीटर स्कीम के तहत रोड़वेज बेड़े मे शामिल होने वाली बसो की विजिलैंस जांच चल रही है।
हम मांग करते है कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।