हरियाणा

हर मौके पर लोगों के साथ संजीदगी से पेश आते हैं मा. राजेश टांक

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

चाहे कोई भी अवसर हो हर मौके पर लोगों के साथ संजीदगी से पेश आते है नरवाना की ढाणी स्कूल में सेवारत जेबीटी अध्यापक राजेश टांक। इसका एक उदाहरण रविवार को लोकसभा चुनाव के दौरान राजेश टांक द्वारा ढाणी स्कूल में बूथ नम्बर 146 पर बेहतरीन तरीके से बीएलओ की ड्यूटी करने का दिया जा सकता है। इस सम्बंध में कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ डिवीजन में एसडीओ व चुनाव में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तरसेम गर्ग ने बताया कि जब वे चुनाव से पहले दिन बूथ पर गए तो रात दस बजे तक बूथ नंबर 146 पर कार्यरत बूथ लेवल ऑफिसर राजेश टांक द्वारा अपने दूसरे बीएलओ साथियों के साथ मिलकर बहुत बढिय़ा तरीके से बूथ नंबर 146, 147 व 148 पर व्यवस्था को बनाया गया था। अगले दिन सुबह-सवेरे व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए सुपरवाइजर सुमेर सिंह और बीएलओ दिनेश शर्मा, बीएलओ सौरभ शर्मा के साथ मिलकर तीनों बूथों को सुचारू रूप से चलाया।

आउटसाइडर को रखा गया गेट से बाहर
एंट्री गेट पर ही प्रत्येक व्यक्ति की आईडी और स्लिप देख कर मतदान केंद्र पर मतदाता के जाने की व्यवस्था की गई और आउटसाइडर को मुख्य द्वार से बाहर रखा गया। जिसके कारण से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। बूथ नंबर 146 पर 998 मतदाताओं ने मतदान किया जिस का प्रतिशत 86.16 रहा। इसके पीछे बीएलओ राजेश द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान से संबंधित पम्प्लेंट बांटना रहा है। गौरतलब है इन बूथों पर सात दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाले, जिनका मतदान केंद्र पर परिवार के सदस्य के रूप में स्वागत किया गया। इस कार्य के लिए डीएसपी जगतसिंह ने स्काउट परमजीत, मनीष व स्काउट टीम लीडर राजेश टांक की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button